SBI MCLR Rate in india


एसबीआई ने एमसीएलआर 0.05% घटाया
एसबीआई ने शुक्रवार को एमसीएलआर 0.05% से घटाकर 7.85% करने का ऐलान किया है। इससे एसबीआई के होम और ऑटो लोन सस्ते हो जाएंगे।
इसके साथ साथ अन्य बैंकों भी अपने होम लोन ऑटो लोन समेत लोन की दरों में 0.10% कटौती करने की संभावना है। हालांकि स से पहले बैंक रिटेलर कर्ज की दरों घटाने से पहले अपनी जमा की दरों को कम करेंगे।

एमसीएलआर दर है जिससे कम पर बैंक कर्ज नहीं दे सकता। इस कटौती से एसबीआई की ग्राहकों को फायदा मिलेगा। जिन्होंने अप्रैल 2016 के बाद लोन लिया है।

Comments

Popular posts from this blog

Production Possibility Curve

लक्ष्य